Mall Road History In India:क्या है मॉल रोड का इतिहास जो हर हिलस्टेशन पे पाया जाता हैं

Mall Road History In India: तो जैसे जैसे हमारा भारत देश तरक़्क़ी की राह पे चल रहा हैं वेसे-वेसे यहाँ के लोगों की रुचियाँ मैं भी बदलाव होते जा रहा हैं। आज कल जब भी किसी के मन मैं पर्यटन करने का ख़याल आ रहा हैं तो वो पहाड़ों की तरफ़ अपना रुख़ ले रहा हैं । और ख़ासकर की दिल्ली ये उसके आस पास की यात्री जब भी उनका मन करता हैं वो हिल स्टेशन पहुँच जा रहे हैं ।

जैसे की मनाली , शिमला , कुल्लू , मसूरी यह कुछ प्रमुख जगहों का नाम हैं । यह पर्यटन स्थल भले ही अलग-अलग जगह पे स्थित हैं लेकिन इन सब जगहों मैं एक सामान्य स्थान प्रसिद्ध हैं जिसका नाम Mall Road हैं और जो इन पहाड़ी इलाक़ों मैं जाता हैं वो एक बार यहाँ पे अपनी हाजरी ज़रूर लगता हैं,तो आज़ हम इसी मॉल रोड के ऐतिहासिक कहानियों के बारे मैं बतायेंगे।

Mall Road History In India

History of Mall Road: तो यह बात लगभग 1700ई॰-1800ईं॰ की बीच की हैं जब अंग्रेजों ने हमारे भारत पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था। जैसा कि अंग्रेज एक शीत अनुकूल देश मैं रहते थे वो यहाँ के तापमान से जुड़ नहीं पा रहे थे। तब ही उनकी तलाश एक ऐसे स्थान की और बढ़ी जो ठंड हो एवं साफ़ सुथरी हैं उनके अनुसार। तो उनके बारे अधिकारियों ने इसकी खोज जारी की फिर उनकी खोज हमारे पहाड़ी इलाक़ों पे आके ख़त्म होती हैं। जिसमें आज के हिलस्टेशन जैसे की देहरादून , कुल्लू-मनाली,शिमला एवं मसूरी मौजूद हैं।

Mall Road Massoorie-

Mall Road History in india

मॉल रोड के विकसित होने का कारण

Devlopment of Mall road: तो जैसे ही अंग्रेजों ने इन शहरों को अपने रहने के लिए सबसे अनुकूलित समझा तो उनके जीतने भी बड़े अधिकारी थे धीरे-धीरे यहाँ पे बसना आरंभ किया। तो इन बारे अधिकारियों की वजह से अंग्रेज़ी हुकूमत ने यहाँ के इलाको मैं विकास करने को अग्रसर हुई। यहीं वजह हैं कि आज भी आपको यह पे ब्रिटिश शिल्पकारों के अजूबों के नेत्रलोभ होगा और जैसे-जिसे यहाँ पे बारे अधिकारियों की बसावट जड़ा हुई तो सरकार ने अधिकतम ज़िला माख्यालय भी यही पे स्थापित कर दिये और उस समय के ब्रिटिश सैनिक भी यही ठहरते थे और धीरे ये विकसित हो गया।

Mall Road Shimla-

Mall Road Shimla

Attraction of Mall Road in India

आज के समय मैं मॉल रोड के आकर्षण की वजह कोई नयी चीझ नहीं हैं। बल्कि ब्रिटिश काल मैं की गई शिल्पकारों के द्वारा बनायी गई स्मारक ही हैं। आज भी लोग इन्हें ही देख के आकर्षित होते हैं और यह ब्रिटिश शिल्पकारों द्वारा बनाये गये स्मारक ही यहाँ पे पर्यटन के मुख्य श्रौत हैं। और आज भी यहाँ के यानी इन शहरों के सारे ज़िला मुख्यालय इसी मॉल रोड के आसपास स्थित हैं।

Mall Road Manali- 

History of mall Road In India

मॉल रोड के रोचक तथ्य

आज भी यानी 200 साल बाद भी इन जगहों पे अपने वाहन नहीं लेके जा सकते हो। यहाँ पे सिर्फ़ आकस्मिक वाहनों के आने की अनुमति हैं। अगर आपको यहाँ पे घूमना हैं तो सिर्फ़ आप पैदल माध्यम से ही घूम सकते हो। ये थी Mall Road History In India आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसी तरह के आर्टिकल आप हमारे वेबसाइट पर पढ़ सकते है।

यह भी पढ़े→

Leave a Comment