“The Vihari’s” जिसका मतलब घुमने वाला और आनंद लेने वाला है । The Vihari’s पर हम आपको बिहार के या उसके साथ ही हमारे देश “भारत” के मशहूर से लेके गुमनाम पर्यटन स्थलों के बारे मैं मुख्यतोर पर बता देंगे । जिसमे ग्रामीण से लेके शहरी छेत्र भी शामिल होंगे। हम आपको उन हर जगहों का विविरण देंगे जो जगह आपको घूमने मैं संतुष्टि एवं आनंद प्राप्त करवायेगी।हमारे इस पेज का यह उदेस्य है कि आपके पर्यटन से संबंधित हर जानकारी का विविरण कम एवम आशान तरीक़े से बताया जाए , जिससे की आपके आनंद में कोई कमी न रह जाए। इस पेज पर सिर्फ आपको मशहूर ही नहीं उन स्थलों के नाम भी बताए जाएंगे जो आपके सामने कोई नहीं बताएगा। यहाँ हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि इस पेज का एवं किसी भी दर्शनिक स्थल का अवलोकन करते हुए आपको किसी भी तरह से आपका अनुभव ख़राब ना हो। The Vihari के इस पेज के माध्यम से हम आपको हर उन दर्शनिक स्थल से जुरी बातें बतायेंगे, जिसमे धार्मिक स्थल से लेके मशहूर बाजार एवं उस स्थल की मशहूर चीज़ों का भी उल्लेख होगा ।
The Vihari’s के इस पेज मैं हर तरह के लोगों के लिए भरपूर जानकारी होगी , जिनकी रुचि “जानकारी” मैं हैं ।